Homeपंजाबजालंधर के रिहायशी इलाके में आया जंगली जानवर: लोगों में मची...

जालंधर के रिहायशी इलाके में आया जंगली जानवर: लोगों में मची अफरा तफरी, वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा – Jalandhar News


जालंधर में पकड़े गए सांभर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया था।

पंजाब के जालंधर में संतोखपुरा एरिया में जंगली जानवर (सांभर) आने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। ये सांभर रविवार को रिहायशी इलाके में घुस गया था। वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर वापस होशियारपुर के जंगल में भेज दिया था। जब लोगों ने अचानक सांभर को सड़क पर भ

.

घबराए हुए सांभर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। लोगों की भीड़ को इकट्ठा होते देख सांभर डर गया। जिसके बाद सांभर इधर उधर भागने लगा। सांभर ने प्लाट में खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। लोगों ने जब इसकी सूचना वन विभाग को दी तो वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद सांभर को पकड़ लिया।

शहर में इससे पहले भी कई बार सांभर आ चुका है।

पहाड़ों में बर्फ की वजह से शहर में आ रहे जानवर

जंगलात विभाग के मुताबिक, यह जानवर ज्यादातर पहाड़ों में जंगलों में ही रहते हैं। आजकल वहां ठंड के साथ बर्फबारी हो रही है, जिस वजह से जंगली जानवर दूसरा ठिकाना तलाशने के लिए निकलते हैं, लेकिन रास्ता भटककर रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं।

वन विभाग के मुताबिक, सांभर एक नाजुक दिल वाला जानवर है। ज्यादा लोग उसके आसपास इकट्ठा हो जाएं तो वह घबरा जाते हैं। कई बार तो वह इतना घबरा जाते हैं कि उनकी मौत तक हो जाती है। हड़बड़ाहट में जानवर खुद के साथ लोगों का भी नुकसान कर सकता है, इसलिए लोगों को उसका पीछा नहीं करना चाहिए। इससे उसे पकड़ने में भी मुश्किल होती है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version