जालंधर पहुंचे मंत्री कटारूचक जानकारी देते हुए।
पंजाब के जालंधर में आज राज्य के कृषि मंत्री लाल चंद कटारूचक द्वारा दोआबा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ फसल की खरीद को लेकर अहम बैठक की गई। बैठक में जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, फगवाड़ा कपूरथला के अधिकारी मौजूद थे। जिनके साथ फसल खरीद को हर तरह से आसान
.
पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा- फसल की खरीद को लेकर आज जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर और कपूरथल-फगवाड़ा के अधिकारियों के साथ शहर में बैठ की गई। धान की खरीद से जुड़े सभी अधिकारी मीटिंग में मौजूद थे। जिनके साथ ग्राउंड लेवल की हर चीज पर चर्च की गई।
मंत्री बोले- 8 लाख से ज्यादा किसान मंडियों में पहुंचेंगे
मंत्री कटारूचक ने आगे कहा- पंजाब में केंद्र सरकार की एफसीआई द्वारा दिए गया टारगेट 124 लाख एमटी का दिया गया है। उसके लिए हमारे पास 28 हजार करोड़ से ज्यादा की आमद हो चुकी है। लगभग 99 प्रतिशत बारदाना हमारे पास पहुंच चुका है। इसलिए 1864 पंजाब की मंडियों में ये कनक पहुंचेगी। राज्य करीब 8 लाख से ज्यादा किसान उक्त मंडियों में पहुंच रहे हैं।
मंत्री कटारूचक ने कहा- किसानों के लिए हर प्रकार का पुख्ता प्रबंध मंडियों में किया गया है। फिर वो किसी भी स्थिति का प्रबंध हो। थोड़ा थोड़ा कर मंडियों में फसल आनी शुरू हो गई। इन सभी तथ्यों को देखते हुए प्रबंधों का जायजा लिया गया और अधिकारियों से उनकी दिक्कतों के बारे में भी समझा गया। मंत्री कटारूचक ने कहा- हमें खुशी है, हमारे अधिकारियों ने हर स्थिति में अच्छा काम किया है।
मंत्री बोले- फसल रखने के लिए जगह पर सरकार के पास इंतजाम
मंत्री कटारूचक ने कहा- मुख्य तौर पर किसानों की फसल के लिए जगह न मिलना सबसे बड़ा मुद्दा होता है। इस पर सरकार ने लगभग अपना काम पूरा कर लिया है। मंत्री कटारूचक ने कहा- किसानों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी प्रकार की चिंता मन में न करें, सरकार ने अच्छे प्रबंध किए हैं। हम किसानों का एक एक दाना खरीदेंगे।
मंत्री कटारूचक ने कहा- 2425 रुपए एमएसपी तय की गई है। हमारा लक्ष्य है कि 24 घंटे के अंतराल में हमारे किसान का पैसा उनके खातों में होगा। इस बार मौसम विभाग द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कनक की फसल बंपर रहेगी।