Homeपंजाबजालंधर में 3 बहनों के इकलौते भाई की मौत: 19 वर्षीय...

जालंधर में 3 बहनों के इकलौते भाई की मौत: 19 वर्षीय युवक को रेता वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला; वैल्डिंग का काम करता था मृतक – Jalandhar News


मेहतपुर में हुए हादसे में मारे गए दीपक शर्मा की फाइल फोटो।

पंजाब में जालंधर के मेहतपुर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने बाइक सवार 19 साल के युवक को कुचल दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मेहतपुर के गांव बाणों की के रहने वाले दीपक शर्मा पुत्र राज कुमार शर्मा के रूप में हुई है।

.

मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। थाना मेहतपुर में आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान पुलिस ने कर ली है।

परिवार बोला- गांव बीड उधोवाल के पास हुआ हादसा

मेहतपुर के गांव बाणों की के रहने वाले मृतक दीपक शर्मा के दादा निंदर मोहन ने कहा- वह रोजाना की तरह अपने घर पर थे। इस दौरान उन्हें कॉल आया कि उनके पोते का एक्सीडेंट हुआ है। वह तुरंत हादसा स्थल गांव बीड उधोवाल के पास पहुंच गए। जहां पता चला कि दीपक की हादसे में मौत हो चुकी है।

पुलिस ने पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज किए और आगे की कार्रवाई शुरू की गई। थाना मेहतपुर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा- आरोपी की पहचान कर ली गई है। सीसीटीवी की मदद से उसकी पहचान हुई है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हादसे से कुछ ही दूरी पर लगे सीसीटीवी में नजर आया आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक।

पिता पुत्र मजदूरी करते थे, इसी से होता था गुजारा

दादा निंदर मोहन ने कहा- दीपक गांव के पास ही एक दुकान पर मजदूरी (वैल्डिंग का काम) करता था। साथ ही पिता मजदूरी कर किसी तरह दोनों घर का खर्च चलाता थे। दीपक तीन बहनों का इकलौता भाई था। वह घर से काम पर जाने के लिए निकला था। इस दौरान ये हादसा हो गया।

जब ये हादसा हुआ तो मौके पर काफी धुंध थी। जिसका फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया था। हादसे के कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी में पता चला है कि उक्त आरोपी की ट्रॉली में रेता भरा हुआ है और वह हादसे के तुरंत मौके से फरार हो गया था। परिवार ने मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version