Homeराशिफलजिन घरों में होती हैं ये गलतियां, वहां कभी नहीं आतीं मां...

जिन घरों में होती हैं ये गलतियां, वहां कभी नहीं आतीं मां लक्ष्मी, रहती है बस भयंकर गरीबी और कंगाली!


Last Updated:

Mata Lakshmi: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे. कुछ अनजानी गलतियां धन हानि और दरिद्रता का कारण बन सकती हैं. घर के माहौल, महिलाओं के सम्मान और सही नियमों का पालन करने से सुख-समृद…और पढ़ें

लक्ष्मी के उपाय

हाइलाइट्स

  • झूठे बर्तन रातभर न रखें, धन की हानि होती है.
  • सूर्यास्त के बाद झाड़ू न लगाएं, बरकत चली जाती है.
  • महिलाओं का सम्मान करें, धन और सुख-समृद्धि बनी रहती है.

Mata Lakshmi: धर्मशास्त्रों में माता लक्ष्मी को धन और समृद्धि की देवी माना गया है. जिस घर में उनकी कृपा बनी रहती है, वहां धन-संपत्ति और खुशहाली का वास होता है. लेकिन कई बार जाने-अनजाने में हम ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे माता लक्ष्मी नाराज होकर घर छोड़ देती हैं. कहा जाता है कि माता लक्ष्मी का आशीर्वाद किसी को राजा बना सकता है और क्रोधित होने पर उसे गरीब भी कर सकता है. इसलिए, हर व्यक्ति को माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए मेहनत के साथ पूजा-पाठ भी करना चाहिए. अगर आपके घर में भी आर्थिक तंगी और परेशानियां बनी रहती हैं, तो आपको इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अनिल शर्मा.

इन गलतियों से बचें
झूठे बर्तन रातभर न रखें: रात में झूठे बर्तन छोड़ने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन की हानि होती है. इसलिए रात में ही बर्तन साफ करने की आदत डालें.

ये भी पढ़ें: होली पर क्या है बड़कुल्ला पूजा का महत्व? महिलाएं रखती हैं खास व्रत, रोज-रोज के क्लेश से मिलेगी मुक्ति!

घर की साफ-सफाई का ध्यान रखें: माता लक्ष्मी स्वच्छता पसंद करती हैं. घर में कचरा, गंदगी या बेकार सामान न रखें, खासकर उत्तर दिशा में, क्योंकि यह दिशा धन के देवता कुबेर से जुड़ी होती है. इन बातों का हमेशा ध्यान रखें.

चूल्हे को साफ रखें: चूल्हे पर खाली बर्तन रखना या गंदा छोड़ना अशुभ माना जाता है. इससे घर में दरिद्रता आती है और आर्थिक संकट गहराता है. ऐसे घर में धन कभी नहीं टिकता है.

सूर्यास्त के बाद झाड़ू न लगाएं: माना जाता है कि झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास होता है. सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से घर की बरकत चली जाती है. इस बात का विशेष ध्यान रखें भूलकर भी सूर्यास्त के बाद झाड़ू न लगाएं.

केवल माता लक्ष्मी की पूजा न करें: माता लक्ष्मी की पूजा के साथ भगवान विष्णु की पूजा भी करनी चाहिए. उन्हें लक्ष्मी-नारायण कहा जाता है और विष्णु जी के बिना लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त नहीं होती.

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय न सोएं: यह समय पूजा-पाठ के लिए श्रेष्ठ माना गया है. इस समय सोने से आलस्य बढ़ता है और माता लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं. ऐसे घरों में मां लक्ष्मी का वास कभी नहीं होता है.

महिलाओं का अपमान न करें: घर की महिलाएं “गृह लक्ष्मी” होती हैं. जहां महिलाओं का सम्मान नहीं होता, वहां धन और सुख-समृद्धि भी नहीं टिकती.

सुबह-शाम दीपक जलाएं: घर में सुबह और शाम दीपक जलाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इसलिए सुबह-शाम दीपक जरूर जलाएं.

ये भी पढ़ें: बदलने वाली है ग्रहों की चाल, इस खास योग से इन पांच राशियों की खुलेगी किस्मत, बरसेगा धन!

भोजन अधूरा न छोड़ें: भोजन को बीच में छोड़कर उठना अशुभ माना जाता है. इससे घर में दरिद्रता आती है. साथ ही घर के सदस्यों के बीच में दूरियां बन जाती हैं.

सफेद चीजें और झाड़ू उधार न दें: सूर्यास्त के बाद दूध, दही, चीनी और नमक उधार देने से आर्थिक हानि होती है. झाड़ू को भी कभी उधार न दें, क्योंकि इसमें लक्ष्मी का वास होता है.

पत्नी के पैसे उधार न दें: महिलाएं अपने पास जो पैसे बचाकर रखती हैं, उन्हें किसी को उधार देने से माता लक्ष्मी अप्रसन्न हो सकती हैं. ऐसा करने से आपके घर में कभी बरकत नहीं होती है.

माता लक्ष्मी को बुलाने के उपाय

  • सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद घर में गंगाजल छिड़कें.
  • तुलसी के पौधे की पूजा करें और दीपक जलाएं.
  • घर के मुख्य दरवाजे पर स्वस्तिक बनाएं.
  • लाल और कमल के फूल माता लक्ष्मी को अर्पित करें.

अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो माता लक्ष्मी की कृपा आपके घर में बनी रहेगी और धन-संपत्ति में वृद्धि होगी.

homeastro

जिन घरों में होती हैं ये गलतियां, वहां कभी नहीं आतीं मां लक्ष्मी



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version