Homeहरियाणाजींद में स्कूल बस का टायर फटा: 10 छात्र, अध्यापिकाएं घायल,...

जींद में स्कूल बस का टायर फटा: 10 छात्र, अध्यापिकाएं घायल, टायर फटते ही अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकराई बस – Jind News


टायर फटने के बाद डिवाइडर से टकराने पर क्षतिग्रस्त स्कूल बस।

हरियाणा के जींद जिले में बुधवार दोपहर बाद एक स्कूल बस का टायर फट गया और यह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें पांच छात्रों सहित 10 अध्यापिकाओं और ड्राइवर को चोटें आई हैं। दो बच्चों को ज्यादा चोटें लगी हैं।

.

जानकारी के अनुसार नगूरां गांव के सुप्रीम किड्स प्ले स्कूल की बस बुधवार दोपहर बाद स्कूल से बच्चों और स्टाफ की अध्यापिकाओं को बैठाकर जींद की तरफ आ रही थी। बस में करीब 17 के करीब बच्चे और स्टाफ सदस्य बैठे थे। नगूरां गांव से निकलते ही धमाके के साथ बस का टायर फट गया और स्कूल बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग व छोटे बच्चे।

स्कूल बस डिवाइडर से टकराई तो मची चीख पुकार

स्कूल बस के आगे का शीशा टूट गया। इसमें बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई और आसपास के लोग दौड़ पड़े। स्कूल बस के अंदर बच्चों और स्टाफ अध्यापिकाओं को निकाला गया। गाड़ी का शीशा टूटकर कई बच्चों के सिर, मुंह पर जा लगा, जिससे बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए।

कई बच्चों के सिर में तो कई के हाथ और पैर में चोटें आई। बच्चों को उपचार के लिए नगूरां सीएचसी में ले जाया गया, यहां स्टाफ की कमी के कारण सही उपचार नहीं मिला तो स्कूल प्रबंधन के सदस्य घायलों को जींद के मिनाक्षी जैन अस्पताल में ले आए।

यहां पर उनका उपचार शुरू किया गया। शाम तक अध्यापिकाओं और कुछ बच्चों को छुट्टी मिल गई तो तीन बच्चों को ज्यादा चोटें लगने के कारण दाखिल किया गया है। अभी तक अभिभावकों की तरफ से स्कूल प्रबंधन या ड्राइवर के खिलाफ शिकायत नहीं दी गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version