झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब परीक्षा की बारी है। इसकी तैयारी में जैक प्रबंधन जुट गया है। जैक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी शहर
.
डीईओ कार्यालय ने सभी संस्थानों को निर्देश जारी कर छात्र क्षमता की जानकारी इस महीने के अंत तक देने को कहा है। हालांकि यह परीक्षा कब होगी, इसकी तिथि तय नहीं है। माना जा रहा है सितंबर के अंत में या अक्टूबर में परीक्षा हो सकती है। इसकी तिथि जल्द घोषित कर दी जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी प्राथमिक कक्षा (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक कक्षा (कक्षा 6 से 8) के लिए पात्रता हासिल कर लेंगे। जैक का अनुमान है कि इस बार जेटेट में करीब 8 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में परीक्षा की तैयारी व्यापक पैमाने पर करने को कहा गया है।
परीक्षा पास करने के लिए 60 प्रतिशत अंक है जरूरी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए जैक द्वारा पासिंग प्रतिशत निर्धारित कर दिया गया है। अधिसूचना में दिए गए विवरण के अनुसार जेनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को क्वालीफाई करने के लिए 60 फीसदी अंक, पिछड़ा वर्ग (बीसी-1 और बीसी-2) और आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) उम्मीदवारों को न्यूनतम 55 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है। एससी-एसटी, आदिम जनजाति एवं फिजिकल हैंडीकैप्ड उम्मीदवारों के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 50 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।
ओएमआर शीट पर ली जाएगी परीक्षा शिक्षक पात्रता परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा ढाई घंटे तक चलेगी। सभी विषयों के प्रश्न ऑब्जेक्टिव और बहुविकल्पीय होंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। ओएमआर शीट पर किसी प्रकार की छेड़छाड़ करने, गलत सूचना भरने और गलत ओएमआर का उपयोग करने पर अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी। परीक्षा के बाद ओएमआर शीट का पुनर्मूल्यांकन या फिर से जांच नहीं की जाएगी।