Saturday, April 26, 2025
Saturday, April 26, 2025
Homeबिहारजेपी की जन्मभूमि से निकलेगी ‘बिहार बदलाव यात्रा’: प्रशांत किशोर की...

जेपी की जन्मभूमि से निकलेगी ‘बिहार बदलाव यात्रा’: प्रशांत किशोर की जमुई में घोषणा, सिताबदियारा से होगी जन सुराज की नई पहल – Jamui News


जमुई दौरे पर प्रेस कान्फ्रेंस में शामिल प्रशांत किशोर का फोटो

जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को जमुई में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ‘बिहार बदलाव यात्रा’ आगामी 20 मई से लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताबदियरा से शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह या

.

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि “यह केवल यात्रा नहीं, बल्कि बिहार की आत्मा को फिर से जगाने की कोशिश है। जिस धरती ने लोकतंत्र की सबसे बड़ी क्रांति देखी, वहीं से इस बदलाव की शुरुआत होगी।”

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रशांत किशोर ने कड़ी निंदा की

विकास के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

पीके ने केंद्र सरकार के विकास मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा कि गुजरात में एक लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन परियोजना चलाई जा रही है। बिहार को केवल एक-दो रेलवे लाइनों का दोहरीकरण और कुछ ट्रेनें ही मिली हैं। गुजरात की तरह बिहार में गिफ्ट सिटी बननी चाहिए, ताकि यहां के युवाओं को काम के लिए बाहर न जाना पड़े।

QuoteImage

ये ट्रेनें इसलिए शुरू की गईं, ताकि बिहार के बच्चे गुजरात की फैक्ट्रियों में मजदूरी कर सकें। अच्छा होता अगर मोदी बिहार में स्टील की फैक्ट्रियां लगवाते। – प्रशांत किशोर

QuoteImage

पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

प्रशांत किशोर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने घटना में शामिल आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इसे देश की एकता और अखंडता पर हमला बताया।

राजनीतिक बयानबाजी पर तीखा जवाब

प्रेस वार्ता में जदयू मंत्री अशोक चौधरी का उनकी यात्रा पर सवाल उठाने का मुद्दा उठा। इस पर प्रशांत किशोर ने तीखे शब्दों में जवाब देते हुए कहा, “अशोक चौधरी ने टिकट खरीदकर अपनी बेटी को सांसद बनवाया। उन्हें कोई हक नहीं कि वे जन सुराज की नीयत पर सवाल उठाएं।”

QuoteImage

हम न विधायक हैं, न सांसद। हम न बालू माफिया के लिए काम करते हैं, न शराब माफिया के लिए। जो कुछ भी संसाधन हैं, वो मेहनत और बुद्धि से कमाए हैं और बिहार के गरीबों के लिए खर्च कर रहे हैं।- प्रशांत किशोर

QuoteImage

उन्होंने दावा किया कि बिहार में किसी भी नेता या पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है कि उन पर एक रुपया लेने का भी आरोप लगा सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular