जमुई दौरे पर प्रेस कान्फ्रेंस में शामिल प्रशांत किशोर का फोटो
जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को जमुई में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ‘बिहार बदलाव यात्रा’ आगामी 20 मई से लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताबदियरा से शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह या
.
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि “यह केवल यात्रा नहीं, बल्कि बिहार की आत्मा को फिर से जगाने की कोशिश है। जिस धरती ने लोकतंत्र की सबसे बड़ी क्रांति देखी, वहीं से इस बदलाव की शुरुआत होगी।”
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रशांत किशोर ने कड़ी निंदा की
विकास के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
पीके ने केंद्र सरकार के विकास मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा कि गुजरात में एक लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन परियोजना चलाई जा रही है। बिहार को केवल एक-दो रेलवे लाइनों का दोहरीकरण और कुछ ट्रेनें ही मिली हैं। गुजरात की तरह बिहार में गिफ्ट सिटी बननी चाहिए, ताकि यहां के युवाओं को काम के लिए बाहर न जाना पड़े।
ये ट्रेनें इसलिए शुरू की गईं, ताकि बिहार के बच्चे गुजरात की फैक्ट्रियों में मजदूरी कर सकें। अच्छा होता अगर मोदी बिहार में स्टील की फैक्ट्रियां लगवाते। – प्रशांत किशोर
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
प्रशांत किशोर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने घटना में शामिल आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इसे देश की एकता और अखंडता पर हमला बताया।
राजनीतिक बयानबाजी पर तीखा जवाब
प्रेस वार्ता में जदयू मंत्री अशोक चौधरी का उनकी यात्रा पर सवाल उठाने का मुद्दा उठा। इस पर प्रशांत किशोर ने तीखे शब्दों में जवाब देते हुए कहा, “अशोक चौधरी ने टिकट खरीदकर अपनी बेटी को सांसद बनवाया। उन्हें कोई हक नहीं कि वे जन सुराज की नीयत पर सवाल उठाएं।”
हम न विधायक हैं, न सांसद। हम न बालू माफिया के लिए काम करते हैं, न शराब माफिया के लिए। जो कुछ भी संसाधन हैं, वो मेहनत और बुद्धि से कमाए हैं और बिहार के गरीबों के लिए खर्च कर रहे हैं।- प्रशांत किशोर
उन्होंने दावा किया कि बिहार में किसी भी नेता या पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है कि उन पर एक रुपया लेने का भी आरोप लगा सके।