Homeजॉब - एजुकेशनजॉब एजुकेशन बुलेटिन:राजस्थान में कॉन्‍स्‍टेबल की 9617 भर्तियां; UPSC वेटरनरी ऑफिसर...

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:राजस्थान में कॉन्‍स्‍टेबल की 9617 भर्तियां; UPSC वेटरनरी ऑफिसर के आवेदन शुरू, JNU स्टूडेंट इलेक्‍शन रिजल्ट जारी




नमस्कार टॉप जॉब्स में आज बात राजस्थान में कॉन्स्टेबल के 9617 पद और UPSC वेटरनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बात 26 राफेल मरीन विमानों की डील साइन होने की। और टॉप स्टोरी में बात JNUSU छात्र संघ चुनाव और NEET UG एंट्रेस से पहले हुई मीटिंग की। करेंट अफेयर्स 1.भारत-फ्रांस के बीच राफेल डील पर साइन भारत, फ्रांस के साथ 26 राफेल मरीन विमानों की डील सोमवार को साइन हो गई। भारत की तरफ से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने डील पर साइन किए। डील के तहत भारत, फ्रांस से 22 सिंगल सीटर विमान और 4 डबल सीटर विमान खरीदेगा। ये विमान परमाणु बम दागने की क्षमता से लैस होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस के साथ ये डील करीब 63,000 करोड़ रुपए में होगी। हथियारों की खरीद के मामले में ये फ्रांस के साथ भारत की अब तक की सबसे बड़ी डील है। 2. गंगा एक्सप्रेस-वे पर देश की पहली नाइट लैंडिंग हवाई पट्‌टी तैयार शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर देश की पहली नाइट लैंडिंग सक्षम हवाई पट्टी बनकर तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इसका निरीक्षण किया। 3.5 किलोमीटर लंबी इस हाईटेक पट्टी को खासतौर पर वायुसेना के फाइटर जेट्स की दिन-रात लैंडिंग के लिए तैयार किया गया है। इसकी सुरक्षा के लिए दोनों तरफ 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये नवंबर 2025 तक पूरा होना है। शाहजहांपुर में साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई जाएगी, जिस पर किसी समय इमरजेंसी के दौरान फाइटर विमान या किसी जहाज को लैंड करने की सुविधा होगी। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. राजस्थान में कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर आवेदन शुरू राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत आज से हो रही है। उम्मीदवार वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : शारीरिक योग्यता : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : सैलरी : मैट्रिक्स लेवल – 5 के अनुसार एग्जाम पैटर्न : 2. UPSC वेटरनरी ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीनियर वेटनरी ऑफिसर समेत कई अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल एज लिमिट : पद के अनुसार अधिकतम 30 – 50 साल एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
पद के अनुसार बीएससी, बीटेक, बीई, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री। सैलरी : लेवल – 8 के अनुसार सिलेक्शन प्रोसेस : इंटरव्यू के बेसिस पर फीस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. JNUSU चुनाव में ABVP ने 9 साल बाद वापसी की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (JNSU) चुनाव में लेफ्ट ने 4 में 3 पदों पर जीत हासिल की है। प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और जनरल सेक्रेटरी लेफ्ट समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (AISA) के कैंडिडेट बने। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने 9 साल बाद सत्ता में वापसी करते हुए जॉइंट सेक्रेटरी पद जीता है। AISA के नीतीश कुमार प्रेसिडेंट बने और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF) की मनीषा ने वाइस प्रेसिडेंट और मुन्तहा फातिमा ने जनरल सेक्रेटरी पद पर जीत हासिल की। AISA और DSF ने साथ चुनाव लड़ा था। वहीं, ABVP के वैभव मीणा 1518 वोटों के साथ जॉइंट सेक्रेटरी चुने गए। JNSU चुनाव के लिए 25 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। रविवार देर रात तक काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित हुए। JNU चुनाव आयोग के मुताबिक, लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ था। JNSU के चुनाव पहले 8 अप्रैल को होने थे, लेकिन कैंपस में हिंसा के कारण 25 अप्रैल को मतदान हुए। 2. शिक्षा मंत्रालय ने NEET-UG से पहले सभी राज्यों के साथ बैठक की शिक्षा मंत्रालय ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG से पहले सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीएम, एसपी के साथ मीटिंग की। ये मीटिंग्स, ऑर्गनाइज धोखाधड़ी नेटवर्क को रोकने के लिए हुईं। इसके तहत एग्जाम सेंटर्स पर NTA सुरक्षा के अलावा पुलिस कई लेवल पर तलाशी लेगी। क्वेश्चन्स पेपर और ओएमआर शीट का ट्रांसपोर्टेशन पूरी तरह से पुलिस सुरक्षा में होगा और कोचिंग सेंटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म की निगरानी की जाएगी। इसमें NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अलावा डिस्ट्रिक्ट पुलिस भी सुरक्षा की निगरानी करेगी। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version