- Hindi News
- Career
- Recruitment For 113 Posts In Employees State Insurance Corporation; Applications Started For 273 Posts Of Senior Resident, ISRO Center Started In IIT Madras
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार टॉप जॉब्स में आज बात कर्मचारी राज्य बीमा निगम इंदौर में 113 प्रोफेसर के पदों की और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में 273 पदों के लिए जारी हुए नोटिफिकेशन की। करेंट अफेयर्स में बात आईआईटी मद्रास में शुरू हुए ISRO के नए रिसर्च सेंटर की। टॉप स्टोरी में बात NEET PG 2025 एग्जाम की डेट्स की।
करेंट अफेयर्स
1.IIT मद्रास में नए ISRO सेंटर का उद्घाटन हुआ
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने सोमवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT मद्रास) में नए एस. रामकृष्णन रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया जो अंतरिक्ष रिसर्च के लिए तापीय विज्ञान के लिए एक नया सेंटर होगा।
अनुसंधान केंद्र के उद्घाटन में IIT मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी कामकोटि और ISRO के सेंटर को-ऑर्डिनेटर डॉ. विक्रम साराभाई मौजूद रहे।
डॉ. नारायणन की मौजूदगी में IIT मद्रास के डायरेक्टर प्रोफेसर वी कामकोटी ने ‘अर्कोट रामचंद्रन सेमिनार हॉल’ का भी उद्घाटन किया।
2.सीएम देवेंद्र फडणवीस ने MIST सबमरीन केबल सिस्टम का उद्घाटन किया
महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने NTT DATA के ‘गेटवे टू द वर्ल्ड’ कार्यक्रम में शामिल होकर MIST सबमरीन केबल सिस्टम को लॉन्च किया। इससे देश में के डेटा कम्युनिकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा।
म्यांमार-मलेशिया-भारत-सिंगापुर (MIST) सबमरीन केबल सिस्टम को चरणों में शुरू किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और प्रौद्योगिकी में नए रास्ते खुलेंगे जिससे देश डिजिटल डेवलपमेंट की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।
दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1.कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 113 पदों के लिए आवेदन शुरू किए
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, इंदौर में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्तियां निकली हैं। उम्मीदवार ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एमबीबीएस, एमडी, एमएस की डिग्री
एज लिमिट :
- प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर : अधिकतम 69 साल
- सीनियर रेजिडेंट : अधिकतम 45 साल
- आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
फीस :
- सामान्य : 500 रुपए
- एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, पीएच उम्मीदवार, नियमित ईएसआईसी कर्मचारी : नि:शल्क
सिलेक्शन प्रोसेस :
मेरिट बेसिस पर
सैलरी :
- प्रोफेसर: 1,23,100 रुपए प्रतिमाह
- एसोसिएट प्रोफेसर: 78,800 रुपए प्रतिमाह
- असिस्टेंट प्रोफेसर: 67,700 रुपए प्रतिमाह
- सीनियर रेजिडेंट: 67,700 रुपए प्रतिमाह
- अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे।
2.लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में 273 पदों पर भर्ती
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में 273 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार 20 मार्च 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट lhmc-hosp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से एमबीबीएस, बीडीएस, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री, एमडी, एमएस, डीएनबी, एमडीएस की डिग्री।
एज लिमिट :
- अधिकतम 45 वर्ष
- ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी
- एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट
- पीडब्ल्यूडी (सामान्य) को 10 वर्ष की छूट
- पीडब्ल्यूडी (ओबीसी) को 13 वर्ष की छूट
- पीडब्ल्यूडी (एससी/एसटी) को 15 वर्ष की छूट
सैलरी :
67,700 – 2,08,700 रुपए प्रति माह
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- इंटरव्यू
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1.NEET PG 2025 एग्जाम डेट जारी
NBEMS यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने NEET PG 2025 एग्जाम की फाइनल डेट जारी कर दी है। बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिस में बताया कि नेशनल एलिजिबलिटी एंट्रेस टेस्ट (NEET) PG 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। ये एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड (CBT) होगा।
देश भर में लगभग 52,000 पोस्ट ग्रेजुएशन सीटों के लिए हर साल ये एग्जाम होता है। लगभग दो लाख MBBS ग्रेजुएट NEET PG देते हैं।
हर साल लगभग दो लाख MBBS ग्रेजुएट NEET PG देते हैं।
2. VC नियुक्ति के पैनल के दो सदस्यों पर क्रिमिनल केस
MP हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा गया है कि इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की चयन कमेटी में क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले लोगों को रखा गया है। कोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी कर कहा है कि वाइस चांसलर के अपॉइंटमेंट को लेकर आखिरी फैसला कोर्ट फैसले के आधार पर होगा।
अनूपपुर जिले के अजय मिश्रा ने ये याचिका दायर की है। इनका कहना है कि इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर की नियुक्ति के लिए 3 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। इनमें 1 सदस्य राष्ट्रपति के सुझाव से और 2 सदस्य यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सुझाव के आधार पर नियुक्त किए गए हैं।
याचिका में कहा गया है कि जिन सदस्यों को यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सुझावों के आधार पर कमेटी में रखा गया है उन दोनों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज है। इसी का हवाला देते हुए पेटिशनर ने कहा कि इस वजह से दोनों को कमेटी से निकाल देना चाहिए। यूनियन एजुकेशन मिनिस्ट्री और यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार और तीन प्रोफेसर्स को इस मामले में रिस्पोंडेंट बनाया है जिनसे तीन हफ्तों के अंदर कोर्ट ने जवाब मांगा है।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…