Homeजॉब - एजुकेशनजॉब & एजुकेशन बुलेटिन: महाराष्ट्र PSC में 311 भर्ती; बिहार में...

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: महाराष्ट्र PSC में 311 भर्ती; बिहार में टेक्निकल असिस्टेंट की 942 वैकेंसी; झारखंड 8वीं बोर्ड रिजल्ट जारी


  • Hindi News
  • Career
  • 311 Recruitment In Maharashtra PSC; 942 Vacancies For Technical Assistant In Bihar; Jharkhand 8th Board Result Released

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट कमिश्नर के 311 पदों पर भर्ती और बिहार पंचायती राज विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट के 942 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात ‘इंटरनेशनल बुकर प्राइज 2025’ की और टॉप स्टोरी में जानकारी उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को शामिल करने की।

करेंट अफेयर्स

1. भारत की बानू मुश्ताक को ‘इंटरनेशनल बुकर प्राइज 2025’ मिला

20 मई को इंडियन राइटर, एडवोकेट और एक्टिविस्ट बानू मुश्ताक को उनकी किताब ‘हार्ट लैंप’ के लिए इंटरनेशनल बुकर प्राइज 2025 मिला।

हार्ट लैंप कन्नड़ भाषा में लिखी पहली किताब है, जिसके अंग्रेजी अनुवाद को इंटरनेशनल बुकर प्राइज 2025 मिला है।

  • दीपा भष्ठी ने इसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया है।
  • बानू मुश्ताक और दीपा भष्ठी ने लंदन के टेट मॉडर्न में हुए कार्यक्रम में अवॉर्ड रिसीव किया।
  • दोनों को 50,000 पाउंड यानी लगभग 52.95 लाख रुपए की पुरस्कार राशि भी मिली है, जो लेखक और ट्रांसलेटर के बीच बराबर-बराबर बांटी जाती है।
  • ‘हार्ट लैंप’ में 12 शॉर्ट स्टोरीज का कलेक्शन है, जिसे दुनियाभर की 6 किताबों में से चुना गया।
  • ये अवॉर्ड पाने वाला पहला लघु कथा संग्रह (शॉर्ट स्टोरी कलेक्शन) है।
  • दीपा भष्ठी इस किताब के लिए अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय ट्रांसलेटर हैं।

2. मिजोरम देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्‍य बना

20 मई को मुख्‍यमंत्री लालदुहोमा ने मिजोरम को देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्‍य घोष‍ित किया।

मिजोरम यूनिवर्सिटी में हुए एक कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री लालदुहोमा मिजोरम को देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्‍य बनने की घोषणा की।

  • कार्यक्रम में यूनियन मिनिस्‍टर ऑफ स्‍टेट फॉर एजुकेशन जयंत चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे।
  • मिजोरम ने अंडरस्‍टैंडिंग ऑफ लाइफलॉन्‍ग लर्निंग फॉर ऑल इन सोसायटी यानी ULLAS स्‍कीम के तहत पूर्ण साक्षर राज्‍य का दर्जा पाया।
  • किसी राज्‍य को फुल लिटरेट घोषित करने के लिए उसे मिनिस्‍ट्री ऑफ एजुकेशन के तय बेंचमार्क को ही पार करना होता है।
  • मिजोरम ने मिनिस्‍ट्री ऑफ एजुकेशन के 95% बेंचमार्क को भी पार कर दिया है।
  • राज्‍य में लिटरेसी रेट 98.2% पहुंच गया है, जो 2011 की जनगणना में 91.33% थी।
  • इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख साल 2024 में पूर्ण साक्षरता लक्ष्य को हासिल कर चुका है।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. महाराष्ट्र PSC ने असिस्टेंट कमिश्नर के 311 पदों पर भर्ती निकाली

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट कमिश्नर के 311 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती एनिमल हसबेंडरी ग्रुप – ए के लिए निकाली गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस की डिग्री

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 19 साल
  • अधिकतम : 38 साल
  • एससी, एसटी को 5 साल की छूट
  • ओबीसी को 3 साल की छूट

फीस :

  • जनरल : 719 रुपए
  • बीसी, ईडब्ल्यूएस, अनाथ, विकलांग : 449 रुपए

सैलरी :

  • 60,000 – 1,90,800 रुपए प्रतिमाह

2. बिहार पंचायती राज विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट के 942 पदों पर भर्ती

बिहार पंचायती राज विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट के 942 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट zp.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह नियुक्ति 31 मार्च 2026 तक के लिए की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • 40% पद राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों से पास उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगे।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : 37 साल
  • OBC/EBC (पुरुष) : 40 साल
  • महिला (सभी वर्ग) : 40 साल
  • एससी, एसटी : 42 साल

सैलरी :

  • 27,000 रुपए प्रति माह

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शामिल होगा

20 मई को उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने राज्य भर में अपने पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को शामिल करने का फैसला किया है। इसके तहत छात्र हाल ही में हुए सैन्य अभियान के बारे में सीखेंगे।

उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को शामिल करने की घोषणा की।

बोर्ड चाहता है कि बच्चे देश के इतिहास और सेना के पराक्रम से परिचित हों। नए पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का चैप्टर शामिल करने के लिए जल्द ही पाठ्यक्रम समिति की बैठक बुलाई जाएगी।

उत्तराखंड में 451 मदरसे हैं, जिनमें करीब 50,000 छात्र पढ़ते हैं।

2. झारखंड 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी

20 मई को झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी JAC ने 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल कुल 4,71,937 बच्चे इसमें पास हुए। इस साल पास प्रतिशतता 94.39% है, जबकि पिछले साल का रिजल्ट 94.16% था।

इस बार कुल 5,80,023 बच्चे बोर्ड परीक्षा के लिए इनरोल हुए थे। इनमें से 4,99,972 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे।

इस साल बोकारो का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। यहां से 22,406 बच्चों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 21,951 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए और कुल 20,916 स्टूडेंट्स पास हुए।

स्टूडेंट्स JAC की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

—————

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version