Homeउत्तर प्रदेशजोया टोल प्लाजा पर 7064 वाहन बिना टोल दिए निकले: किसान...

जोया टोल प्लाजा पर 7064 वाहन बिना टोल दिए निकले: किसान यूनियन का हवाला देकर कर्मचारियों को धमकाते हैं, NHAI ने डीएम-एसपी से मांगी सुरक्षा – Amroha News


रोहित कुमार प्रजापति | अमरोहा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमरोहा के जोया टोल प्लाजा पर बीते एक महीने में कुल 7064 वाहन बिना टोल चुकाए निकल गए। टोल प्रशासन ने इसकी शिकायत एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) से की है। यह वाहन कथित किसान यूनियन के नाम पर जबरन निकाले जा रहे हैं।

टोल कर्मियों से बदसलूकी, धमकी और मारपीट की कोशिशें

शिकायत में टोल प्रशासन ने बताया है कि किसान यूनियन से जुड़े कुछ लोग अपने वाहनों को जबरदस्ती टोल से निकालते हैं। इस दौरान टोल कर्मियों से बदसलूकी करते हैं, धमकाते हैं और कभी-कभी मारपीट तक की नौबत आ जाती है। जबकि टोल प्लाजा किसी भी छूट की श्रेणी में नहीं आता।

एनएचएआई ने डीएम-एसपी से मांगी सुरक्षा

टोल प्रशासन ने एनएचएआई को इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए 7064 वाहनों की एक सूची भी भेजी है। इसके साथ ही कुछ सीसीटीवी फुटेज भी संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एनएचएआई ने अमरोहा के डीएम और एसपी को पत्र लिखकर टोल प्लाजा पर सुरक्षा देने की मांग की है।

एसपी बोले- अभी तक कोई निर्देश नहीं मिले

इस पूरे मामले में अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि अभी तक उन्हें इस संबंध में कोई आधिकारिक निर्देश नहीं मिले हैं। जैसे ही पत्र मिलेगा, मामले पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version