Homeबिहारज्वेलरी शॉप से 16 लाख के गहनों की लूट, VIDEO: ग्रामीणों...

ज्वेलरी शॉप से 16 लाख के गहनों की लूट, VIDEO: ग्रामीणों ने बदमाशों पर किया पथराव, हवाई फायरिंग कर एक बोरा छोड़कर भागे – Siwan News


सीवान में एक लूट की वारदात सामने आई है। भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में स्थित एक ज्वेलरी शॉप को हथियारबंद बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने दुकान से 16 लाख रुपए के गहने लूट लिए। लूटे गए सोने के गहनों का वजन 200 ग्राम से ज्यादा बताया

.

बदमाश गहनों से भरा एक बोरा मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में नकाबपोश बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

बदमाश ने कनपट्टी पर तानी पिस्टल

भगवानपुर गांव में अपने मकान में ही अच्छेलाल साह ने आभूषण की दुकान खोल रखी है। अच्छेलाल ने सीसीटीवी में दो बाइक से छह की संख्या में नकाबपोश संदिग्धों को आते देखा। यह देख वहां से भागने के लिए बाहर निकले, तो बरामदे में ही एक बदमाश ने कनपट्टी पर पिस्टल तानते हुए दुकान के अंदर चलने का इशारा किया।

लूट का वीडियो सामने आया है।

एक अन्य और बाइक से दो और बदमाश भी मौके पर पहुंच कर दुकान खंगालने लगे। सभी बदमाश दुकान में रखा सारा आभूषण बोरे में भरकर बरामद के रास्ते बाहर आये। इस बीच मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये थे। बोरा लेकर जाते देख ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया।

बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने बोरे का अधिक वजन हो जाने व लोगों से घिरता देख मौके पर ही आभूषण को बिखेर दिया। इसमें से सोने के आभूषण से भरी एक पोटली को समेटते हुए बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने पर थाना की पुलिस बल के जवान और थाना अध्यक्ष पहुंचे व मामले की जांच में छूट गए।

भगवानपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि बदमाशों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणों से गिरता देख वह बोरे को छोड़कर फरार हो गए हैं। ज्वेलरी की भी लूट की गई है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। अभी पीड़ित से पूछताछ की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version