Homeराज्य-शहरज्वेलर्स दुकान संचालक की आंख में मिर्च पाउडर डाला, VIDEO: लूट...

ज्वेलर्स दुकान संचालक की आंख में मिर्च पाउडर डाला, VIDEO: लूट करने पहुंचा बदमाश,सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात ; लोगों ने पकड़कर पीटा – Rewa News


बदमाश ने ज्वेलर्स दुकान के संचालक की आंख पर मिर्ची पाउडर डाल दिया।

रीवा में एक बदमाश ने ज्वेलरी दुकान के मालिक की आंख पर मिर्ची पाउडर डालकर लूट करने की कोशिश की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा। सीएसपी शिवाली तिवारी ने बताया कि आरोपी का नाम राकेश सोनी है ज

.

रीवा शहर में कुछ इसी तरह का ताजा मामला उस वक्त सामने आया जब दुकान के अंदर ज्वेलरी शॉप में बैठे संचालक को एक बदमाश ने लूटने का प्रयास किया। बदमाश ने पहले ज्वेलरी खरीदने के बहाने संचालक का ध्यान भटकाया। फिर उसके चेहरे पर मिर्ची डालते हुए लूटने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा। संचालक समेत स्थानीय लोगों ने हेलमेट पहने बदमाश को दबोच लिया और दमभर पिटाई करते हुये बाइक समेत बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। यह पूरी वारदात शहर के विश्वविद्यालय थाना अन्तर्गत नीम चौराहा स्थित ज्वेलरी शॉप में शनिवार की रात करीब साढ़े 9 बजे की है। जिसका सीसीटीवी फुटेज रविवार को सामने आया है।

लोगों ने भाग रहे बदमाश को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

सूचना पाकर विश्वविद्यालय पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से बदमाश को थाने ले आई, जहां उससे पूछताछ चल रही है। वहीं स्थानीय व्यापारी भी थाने पहुंचे हैं। घटना नीम चौराहा में रूद्राक्ष ज्वेलर्स की है, जिसके संचालक सतीश कुमार सोनी फोर्ट रोड निवासी हैं। संचालक ने बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े 9 बजे दुकान में बैठा हुआ था, तभी एक युवक बाइक से हेलमेट लगाए हुए पहुंचा और 70 हजार की ज्वेलरी खरीदने की बात कहने लगा। जिस पर संचालक झुमके,कान की बाली,अंगूठी समेत अन्य आभूषण दिखाने लगा। बदमाश पहले तो इधर-उधर गतिविधियों को भांपता रहा। इसी बीच मौका मिलते ही उसने संचालक पर बैग से मिर्ची निकालकर छिड़क दिया।

गनीमत रही कि संचालक का सिर दूसरी तरफ था। जिसके चलते मिर्ची आंख में ठीक से नहीं पड़ी। बदमाश की मंशा भापते हुए संचालक ने उसका पीछा किया और गेट के बाहर ही अन्य व्यापारी समेत अन्य लोगों ने घेराबंदी करते हुए बदमाश को दबोच लिया। बदमाश अपने आप को नेहरू नगर का सोनी बता रहा था। जो बाइक में लगी नम्बर प्लेट को ढके हुए था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद बदमाश को हिरासत में ले लिया है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version