Homeहरियाणाझज्जर में पुलिस ने साइबर ठगी से किया सावधान: स्कूली बच्चों...

झज्जर में पुलिस ने साइबर ठगी से किया सावधान: स्कूली बच्चों को किया जागरूक, ऑनलाईन फ्रॉड से कैसे रहें दूर – Jhajjar News



झज्जर में स्कूल के विद्यार्थियों को पुलिस ने किया जागरूक।

हरियाणा के झज्जर में पुलिस ने अभियान के माध्यम से आम जन और स्कूली बच्चों को साइबर ठगों से परे रहने के लिए जागरूक किया है। पुलिस ने यातायात नियमों, सड़क दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर भी विद्यार्थियों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर आम जन को जागरूक किया। वहीं

.

सड़क सुरक्षा सैल की टीम ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ के विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने के लिए सावधान रहने बारे जागरुक किया गया। साइबर क्राइम के संबंध में जागरुक करते हुए पुलिस ने कहा कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी, पासवर्ड या OTP किसी से भी शेयर ना करें।

दिन प्रतिदिन हो रहे साइबर फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए पुलिस अभियान के माध्यम से आम जन को जागरूक कर रही है। ताकि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी न हो। साथ पुलिस यातायात के नियमों को लेकर भी जागरूक करने का काम कर रही है।

आज कल हर रोज किसी न किसी बहाने से साइबर ठग लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पुलिस पीआरओ ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को उसके पैसों की हानि को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने व तत्काल लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने को लेकर जागरूक किया गया। ऑनलाइन कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने,किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करने,किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जानकारी दी गई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version