बीमार गौवंशों को पानी से बाहर निकालकर बैठाया।
झज्जर जिले के एक गांव में बारिश के कारण चरवाहों के दर्जन भर गौवंशों की मौत होने का मामला सामने आया है। बीती रात प्रदेश भर में तेज बारिश हुई थी। झज्जर में भी मूसलाधार बारिश हुई। जिसमें पेड़ टूटने, बिजली के खंभे गिरने के साथ एक गांव में गौवंशों की मौत
.
जिले के गांव सफीपुर (ठिठ) में राजस्थान से आकर चरवाहों का कबीला रुका हुआ है, जो अपनी गौ और गौवंशों को खेतों में चराकर उनका पेट भरते हैं। रात को हुई बारिश से सफीपुर गांव में रुके हुए कबीले के करीब दर्जन भर गौवंशों की मौत हो गई। वहीं करीब 40 गाय और गोवंश बीमार हो गए हैं।
गौवंशों को खोलकर पानी से बाहर निकालते हुए।
मृत गौवंशों को मिट्टी में दफनाया
गौरक्षा दल को इसकी सूचना मिलते ही गौ रक्षा दल के सदस्य पहुंचे। सदस्यों ने मृत गौवंशों को मिट्टी में दफनाया और टीम के सहयोग से बीमार गौवंशों को इलाज के लिए गोकुल धाम भेजा गया है। गौ रक्षक चांद सिंह ने बताया कि सफीपुर गांव में बारिश से गोवंश की मौत और बीमार होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर उन्हें इलाज के लिए गोकुल धाम झज्जर भेज दिया गया है।