Homeहरियाणाझज्जर में माइनर टूटने से 6 गांवों में जलभराव: जायजा लेने...

झज्जर में माइनर टूटने से 6 गांवों में जलभराव: जायजा लेने पहुंची कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल, चुनावी कार्यक्रम छोड़ किया गांवों का दौरा – Jhajjar News


बारिश के चलते गांवों में हुआ जलभराव

माइनर टूटने के कारण झज्जर विधानसभा के गौरिया, खोरड़ा, बहु, खानपुर कलां, खानपुर खुर्द, चेहड़ा गांव में जलभराव की स्थिति बन गई है। झज्जर विधायक गीता भुक्कल ने शनिवार को अपने तय चुनावी कार्यक्रम छोड़कर इन गांवों का दौरा किया। उन्होंने जिला उपायुक्त व नह

.

जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात

भुक्कल ने कहा कि गांवों में जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, वे प्रदेश सरकार से तुरंत स्पेशल गिरदावरी की मांग भी करती हैं। भुक्कल ने बताया कि तीन-चार गांवों में जलभराव की समस्या को एनटीपीसी ने भी बढ़ाया है। एनटीपीसी ने गेट बनाए हुए हैं, अगर वे गेट समय रहते खोल दिए जाते तो खासकर गौरिया, खानपुर और लिलौढ गांव में ऐसी दिक्कत ज्यादा नहीं होती। उन्होंने कहा कि सीवेज के कारण भी इन गांवों के मकानों में दरारें आ गई हैं और पशुओं में बीमारी फैल रही है। उन्होंने यह मुद्दा काई बार विधानसभा में भी उठाया है।

जलभराव की स्थिति का जायजा लेने पहुंची कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल

एनटीपीसी अधिकारी विधानसभा कमेटी को भी गुमराह करते रहे हैं, पहले भी आइआइटी की रूड़की की रिपोर्ट का हवाला देकर उन्होंने कहा था कि सीपेज के कारण दिक्कत नहीं हुई है। जबकि धरातल पर दिक्कत सीपेज के कारण हुई है। गौरिया गांव से यह पानी उस एरिया में ले जाया जाएगा, जहां पर भूजल स्तर काफी गहरा है।

इस कार्य के लिए किसानों को मुआवजा भी नहीं दिया गया है। किसानों ने जब मुआवजे के लिए जब धरना दिया तो उन पर केस बना दिए गए। कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर किसानों का पुराना सारा मुआवजा दिया जाएगा। नहरी विभाग के अधिकारियों को उन्होंने पानी निकासी के लिए कहा तो वे इस पर प्रयास करने में जुट गए हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version