झज्जर जिले में एक पुरानी रंजिश के चलते हुए अपहरण और मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लिया है। घटना गुरुवार की है, पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर
.
पहले गाड़ी से बाइक को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार महर्षि दयानंद सरस्वती खेल स्टेडियम के पास स्कॉर्पियो कार में सवार लोगों ने एक युवक का अपहरण किया। पीड़ित गौरव, जो अकेहडी मदनपुर का रहने वाला है, अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर भगत सिंह चौक पर था। सफेद स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने पहले उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। इस टक्कर में गौरव का दोस्त गिर गया। गौरव मोटरसाइकिल लेकर जवाहरा बाग स्टेडियम की तरफ भागा।
वहां फिर से स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी और गौरव गिर गया।
जबरदस्ती गाड़ी में डालकर आसौदा ले गए
आरोपियों ने गौरव को जबरदस्ती गाड़ी में डाला और आसौदा ले गए। वहां एक खंडहर में उसके साथ मारपीट की गई। बाद में जब आरोपी उसे दोबारा कहीं ले जा रहे थे, पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर वे उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस ने चार टीमें बनाकर कार्रवाई की। थाना शहर झज्जर के उप निरीक्षक पवन वीर की टीम ने अकेहडी मदनपुर के अंकुश और मारौत के नवदीप को गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।