Homeहरियाणाझज्जर में हत्या कर कुएं में पत्थर बांधकर डाला: मांडोठी गांव...

झज्जर में हत्या कर कुएं में पत्थर बांधकर डाला: मांडोठी गांव में खेतों में बने कुए में मिला शव, 27 मार्च से था लापता – Jhajjar News



हरियाणा के झज्जर में एक युवक की हत्या कर शव को गांव के खेतों में बने कुए में पत्थर से बांधकर लटकाया हुआ मिला है। 27 मार्च से युवक घर से लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी परिजनों ने दर्ज कराई हुई थी। आज गांव में ही कुए से शव को बरामद किया गया है।

.

जिले के गांव मांडोठी निवासी राकेश उर्फ घुघु पहलवान की हत्या करने का मामला सामने आया है। जो कि पिछली 27 मार्च से घर से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 29 मार्च को पुलिस को दी थी। हत्या आरोपी की शिनाख्त पर पुलिस ने शव को बरामद किया है।

अवैध संबंधों के शक में कई गई हत्या।

मांडोठी में घर से लापता युवक का शव आज गांव के खेतों के कुएं से बरामद किया गया है। जो कि हत्या के बाद पत्थर बांधकर कुएं में लटका दिया गया था। पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त के आधार पर शव की बरामदगी की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version