हरियाणा के झज्जर में एक युवक की हत्या कर शव को गांव के खेतों में बने कुए में पत्थर से बांधकर लटकाया हुआ मिला है। 27 मार्च से युवक घर से लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी परिजनों ने दर्ज कराई हुई थी। आज गांव में ही कुए से शव को बरामद किया गया है।
.
जिले के गांव मांडोठी निवासी राकेश उर्फ घुघु पहलवान की हत्या करने का मामला सामने आया है। जो कि पिछली 27 मार्च से घर से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 29 मार्च को पुलिस को दी थी। हत्या आरोपी की शिनाख्त पर पुलिस ने शव को बरामद किया है।
अवैध संबंधों के शक में कई गई हत्या।
मांडोठी में घर से लापता युवक का शव आज गांव के खेतों के कुएं से बरामद किया गया है। जो कि हत्या के बाद पत्थर बांधकर कुएं में लटका दिया गया था। पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त के आधार पर शव की बरामदगी की है।