Homeउत्तर प्रदेशझांसी में चोरी की बाइक की सर्विस से पकड़े चोर: रात...

झांसी में चोरी की बाइक की सर्विस से पकड़े चोर: रात में घर के बाहर जो वाहन खड़ा मिला, उठा ले जाते थे, 11 वाहन बरामद – Jhansi News


झांसी पुलिस ने वाहन चोरी के दो आरोपी राकेश लोधी और हरिपत को गिरफ्तार किया है।

झांसी में चोरी के वाहन ने ही चोरों को पकड़वा दिया। ये बुलेट, अपोच जैसे पॉपुलर बाइक चुराकर बेचते थे। एक खरीददार सर्विस सेंटर पर बाइक की सर्विस कराने पहुंचा तो पुलिस तक सूचना पुलिस गई। बुधवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 9 बाइक, ट्रैक्टर, ऑटो,

.

अभी एक बदमाश फरार है। ये गैंग रात में घर के बाहर जो वाहन खड़ा मिले, उसे चुराकर ले जाते थे। फिर उसे सस्ते दामों पर मध्य प्रदेश में बेच देते थे। एक बाइक को 4 से 5 हजार रुपए में बेचते थे।

एक घर से चुराए थे 3 दुपहिया

पुलिस ने आरोपियों से चोरी के 11 बरामद बरामद किया है।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 6 माह पहले प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली निवासी फारुख के घर से बुलेट समेत 3 दोपहिया वाहन चोरी हुए थे। तभी से पुलिस को बदमाशों की तलाश थी। इधर, चोरी के बाद आरोपियों ने एक बाइक को मध्य प्रदेश में बेच दिया था। पिछले दिनों खरीददने वाला युवक बाइक की सर्विस कराने टीकमगढ़ में एक सर्विस सेंटर पर पहुंचा। वहां से पुलिस को इनपुट मिला। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो गैंग के बारे में पता चला। तब से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी।

जंगल में छुपाकर रखे थे वाहन

आरोपियों से दो तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोर झांसी में चोरी की बाइक से आए हैं। इस पर प्रेमनगर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा और स्वाट टीम प्रभारी जितेंदर सिंह तक्खर अपनी टीम के साथ ग्रोथ सेंटर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान चोरी की बुलेट और अपाचे से आए शिवपुरी के करेरा गांव निवासी राकेश लोधी पुत्र महम्मर और हरिपत पुत्र हुकुम सिंह को गिरफ्तार किया गया।

उनसे दो तमंचे, दो कारतूस और 6 चाबियां बरामद हुईं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे अपने एक साथी के साथ मिलकर वाहन चोरी करते हैं। चोरी की वाहन पास के जंगल में छुपाए हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 7 बाइक, एक ऑटो और एक ट्रैक्टर और बरामद किया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version