गर्मी से राहत के लिए शिकंजी का सहारा लेते राहगीर
झांसी में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में गर्मी से राहत के लिए नींबू सबसे बड़ा सहारा बन रहे हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग देशी नुस्खे इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, नींबू के दाम भी आसमान छू रहे हैं। साथ ही इसक
.
गर्मी में राहत के लिए नींबू शिकंजी का सहारा लेते राहगीर
बता दें कि झांसी में पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे में लोग राहत पाने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। झांसी में बीते एक सप्ताह में नींबू की डिमांड सबसे अधिक बढ़ी है। ऐसे में नींबू के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। इस समय झांसी में नींबू 200 रुपए प्रति किलो तक बिक रहे हैं। वहीं, गर्मी में राहत पाने के लिए लोग तुकमलंगा के सरबत जैसे देसी नुस्खे भी अपना रहे हैं।
रास्ते के लिए शिकंजी पैक करवा कर ले जाते लोग
बिजली व्यवस्था धड़ाम
भीषण गर्मी में झांसी की बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह चरमरा गई है। विधायक के पत्र के बाद भी हालत में सुधार नहीं है। रविवार को झांसी के पॉश इलाकों में शामिल खाती बाबा के नन्दनपुर फीडर से मिलने वाली बिजली बाधित रही। रात 8 बजे से गुल हुआ बिजली सोमवार की सुबह 12 घंटे बाद सुचारू हो सकी।