Homeउत्तर प्रदेशझांसी में बीवी को तीन तलाक: शौहर ने स्पीड पोस्ट से...

झांसी में बीवी को तीन तलाक: शौहर ने स्पीड पोस्ट से भेजा तलाकनामा, बोला बेटा पैदा नहीं कर सकती – Jhansi News



झांसी के सीपरी बाज़ार थाना क्षेत्र के आईटीआई से तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां एसएसपी कार्यालय पहुंची बीवी ने बताया कि उसके पति ने उन्हें स्पीड पोस्ट से तीन तलाक दे दिया। बीवी ने कहा कि पति ने महज़ इसलिए तलाक दे दिया कि उसका बेटा पैदा नहीं हुआ।

.

SSP को दिए शिकायती पत्र में आईटीआई की निवासी शबीना पत्नी दिलशाद ने बताया कि उनकी शादी 2 फरवरी 2018 में दिलशाद से हुई थी। उनकी इस शादी से एक बेटी पैदा हुई जो अब 13 महीने की है। शबीना ने बताया कि बेटी पैदा होने के बाद शौहर ने उनसे झगड़ा करने लगा। उसका कहना था तुम बेटा पैदा नहीं कर सकती हो। इसलिए तुम्हारे साथ नहीं रह सकता। आरोप है कि सास-ससुर भी पति के सपोर्ट में हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले पति ने स्पीड पोस्ट से तलाकनामा भेज दिया। अब वह न्याय के लिए भटक रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version