मृतका सुधा कुमारी की फाइल फोटो।
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र में एक युवती का सड़ा गला शव बरामद किया गया है। मृतका की पहचान बखरौर जद्दीगांव निवासी शिव दयाल राम की बेटी सुधा कुमारी(20) के रूप हुई। बताया गया कि उसका शव उनके घर से मात्र 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिला है।
.
मृतका के परिजनों ने बताया कि सुधा 21 अप्रैल की सुबह मोबाइल लेकर शौच के लिए घर से निकली थी। वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 23 अप्रैल को परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
शुक्रवार की शाम एक ग्रामीण लीची के बाग के पास शौच के लिए गया। जहां उसे तेज दुर्गंध आई। उसने अन्य ग्रामीणों को बुलाया। झाड़ियों में जाकर देखा तो वहां सुधा का शव मिला। शव की हालत बेहद खराब थी। चेहरा काला पड़ चुका था और उसका शरीर भी फूल गया था। ग्रामीणों का कहना है कि शव की पहचान छिपाने के लिए उस पर तेजाब डाला गया था।
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष संदीप कुमार के अनुसार शव को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।