Homeझारखंडझारखंड ATS ने HUT के 5वें संदिग्ध को पकड़ा: इंडियन मुजाहिदीन...

झारखंड ATS ने HUT के 5वें संदिग्ध को पकड़ा: इंडियन मुजाहिदीन से भी जुड़ा था अम्मार याशर, 10 साल जेल में बिताए, बीते साल हुआ रिहा – Dhanbad News


झारखंड एटीएस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब उत तहरीर (HUT) से जुड़े एक और संदिग्ध आतंकी को धनबाद से गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश किए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है। एटीएस ने जिसे गिरफ्तार किया है उसका नाम अम्मार याशर है। 33 साल के अम्मार को भ

.

इंडियन मुजाहिदीन से भी जुड़ा था अम्मार याशर

एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार अम्मार याशर प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से भी जुड़ा हुआ था। उसे साल 2014 में जोधपुर पुलिस ने अरेस्ट किया था। 10 साल जेल में रहने के बाद वह बीते साल मई महीने में रिहा हुआ था।

जेल से बाहर आने के बाद वह अपने साथी अयान जावेद और दूसरे लोगों से संपर्क में रह कर HUT से जुड़ा हुआ था। अम्मार पर 3 बड़े मामले दर्ज हैं। सभी राजस्थान के जोधपुर और जयपुर में दर्ज किए गए हैं।

धनबाद में एटीएस ने मारा था रेड

दरअसल झारखंड एटीएस ने 26 अप्रैल को धनबाद के कुछ स्थानों पर तलाशी और छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में गुलफाम हसन, अयान जावेद, मोहम्मद शहजाद आलम और शबनम प्रवीण को अरेस्ट किया। इनके पास से हथियार, गोली, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कई तरह के दस्तावेज बरामद किए गए। इन सभी पर रांची में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

पूछताछ में खुलासे के बाद हुई गिरफ्तारी

बुधवार को इन सभी अरेस्ट अभियुक्तों से रिमांड पर लेकर डिटेल पूछताछ की गई। इस पूछताछ के दौरान अयान जावेद ने बताया कि अम्मार याशर भी इन लोगों के साथ जुड़ा हुआ है। इसी सूचना के बाद एटीएस ने कार्रवाई करते हुए अमर याशर को शमशेर नगर भूली धनबाद से अरेस्ट किया है। अब उसे भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

——————————

इस खबर को भी पढ़ें..

पहलगाम अटैक- धनबाद में 15 जगह ATS की रेड:हिरासत में 5 लोग; लैपटॉप-हथियार मिलने की खबर; डार्क वेब से आतंकी संगठन से जुड़े होने का शक

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की आंच झारखंड के धनबाद तक पहुंच गई है। शनिवार की सुबह से ही धनबाद शहर के वासेपुर सहित कई इलाके में ATS ने डेरा डाल रखा है।

जानकारी के मुताबिक, ATS को आशंका है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तार धनबाद से भी कनेक्ट हो सकते हैं। इसी क्रम में जांच शुरू की गई है।

धनबाद में ATS 15 अलग-अलग लोकेशन पर सुबह से जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक 12 संदिग्धों की तलाश में टीम छापेमारी कर रही है। जिसमें से 5 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें..



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version