Homeबिहारझोपड़ी में विवाहिता का मिला शव: जहानाबाद में परिजनों ने लगाया...

झोपड़ी में विवाहिता का मिला शव: जहानाबाद में परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, ससुराल वालों ने मायके पक्ष पर किया हमला – Jehanabad News


जहानाबाद में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना ओकरी थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव की है। मृतका की पहचान हरेश यादव की पत्नी सुगी देवी के रूप में हुई है। उसकी शादी करीब 5 साल पहले हुई थी।

.

मृतका के पिता महेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार को उन्हें बेटी की बीमारी की सूचना मिली। वे परिवार के साथ हिलसा अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां बेटी नहीं मिली। इसके बाद जब वे ससुराल पहुंचे तो एक झोपड़ी में बेटी की लाश पड़ी मिली।

घटनास्थल पर पुलिस मौजूद।

परिजन ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। इस बात पर ससुराल पक्ष और कुछ ग्रामीणों ने मायके वालों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हुए। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। कई बार आपसी समझौते के बाद मामला शांत कराया गया था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ओकरी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version