Homeमध्य प्रदेशटीकमगढ़ में खनन माफिया पर केस दर्ज: कलेक्टर के आदेश पर...

टीकमगढ़ में खनन माफिया पर केस दर्ज: कलेक्टर के आदेश पर हुई छापेमारीतीन, डीजल पंप और ट्रैक्टर जब्त – Tikamgarh News



अवैध खनन स्थल पर छापा, तीन पंप जब्त और ट्रैक्टर पकड़ा

टीकमगढ़ के जतारा क्षेत्र में अवैध खनन के दौरान एक मजदूर के दबने की घटना के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर विवेक श्रोतिय के निर्देश पर खनिज, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।

.

टीम जब बहारू ताल पहुंची, तब तक खनन माफियाओं को इसकी भनक लग चुकी थी। मौके पर एक भी ट्रैक्टर नहीं मिला। हालांकि, टीम को बालू की धुलाई के लिए इस्तेमाल किए जा रहे तीन डीजल पंप मिले। टीम ने इन पंपों को वहीं नष्ट कर दिया।

खनिज विभाग ने खनन क्षेत्र की माप के आधार पर पंचनामा तैयार किया है। कार्रवाई के दौरान एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसे जतारा थाने को सौंप दिया गया है।

खनिज अधिकारी प्रशांत तिवारी ने बताया कि जतारा निवासी अमित अग्रवाल के खिलाफ अवैध रेत खनन का मामला दर्ज किया गया है। जांच प्रतिवेदन और पंचनामा रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी।

गौरतलब है कि एक दिन पहले बहारू ताल गांव में खदान से मिट्टी निकालते समय हरगोविंद कुशवाहा नामक व्यक्ति मिट्टी में दब गया था। उसे गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल और फिर झांसी रेफर किया गया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version