टीकमगढ़ के नजरबाग मैदान में सांसद खेल प्रतियोगिता जारी है। शनिवार को कलेक्टर अवधेश शर्मा और एसपी मनोहर मंडलोई ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में कबड्डी के बॉयज कैटेगरी में सिविल लाइन, गर्ल्स कैटेगरी में अनंतपुरा और खो-खो में कुंडेश्वर
.
प्रतियोगिता प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि मूल रूप से यह आयोजन 26 से 29 दिसंबर तक होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। शुक्रवार से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी और गोला फेंक जैसे खेलों को शामिल किया गया है।
महिला और पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग संयोजक नियुक्त किए गए हैं।
13 जनवरी को होगा फाइनल
दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद 13 जनवरी को जिला स्तरीय फाइनल मुकाबले होंगे। समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।