पूर्णिया में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक बाइक से अपने ससुराल जा रहा था कि तभी बाइक सवार ने अपना संतुलन खो दिया। जिस वक्त ये हादसा हुआ बाइक की रफ्तार 80 के पार थी। जिस वजह से युवक बाइक की रफ्तार को कंट्रोल नहीं कर सका और
.
घटना के बाद चालक और उपचालक को पुलिस ने भागने के क्रम में पकड़ लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है और थाना ले आई है। मृतक की पहचान मुफस्सिल क्षेत्र के वीरपुर पोखरिया निवासी मो जाहिर के बेटे मो जसीन 25 के रूप में हुई है। एक साल पहले ही युवक की शादी हुई थी।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन शव को देखने GMCH पहुंचे।
मृतक के भतीजा मो वसीम ने बताया कि चाचा मो जसीन के पास पत्नी का फोन आने पर रात गए करीब 10 बजे पत्नी से मिलने अपने ससुराल पूर्णिया आ रहे थे। इसी दौरान में सनौली चौक के समीप ट्रक जीरोमाइल से पूर्णिया की तरफ आ रही थी। तभी बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक सीधे ट्रक में जा घुसी।
घटना के बाद स्थानियों की भीड़ जुटता देख चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस और परिजनों को कॉल कर घटना की सूचना दी। आनन फानन में बाइक सवार को GMCH पूर्णिया पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ट्रक की ठोकर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हुई। घटना की सूचना पाकर गुलाबबाग टीओपी की पुलिस और परिजन पूर्णिया जीएसएमएच पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।