नालंदा जिले में गुरुवार को एक नशे में धुत्त ट्रक चालक ने 15 किलोमीटर तक प्रशासन को चकमा देते हुए एक दुर्घटना को अंजाम दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
.
चेरो ओपी अध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्ति गया जिले के निवासी थे। एक घायल की पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल है।
हादसे में क्षतिग्रस्त ऑटो।
चालक खलासी को गिरफ्तार किया
गुरुवार शाम लगभग साढ़े तीन बजे बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन (एनएच-20) पर चेरो ओपी क्षेत्र में एक नशे में धुत्त ट्रक चालक ने एक खड़े ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो पटना से खाली होकर लौट रहा था।
घटना में महत्वपूर्ण भूमिका हरनौत के प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कांत की रही, जिन्होंने बिहार शरीफ से लौटते समय सबसे पहले नशे में धुत्त चालक को देखा और प्रशासन को सूचित किया।
पुलिस ने बंदूक तानकर ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक नहीं रुका। बख्तियारपुर के थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा के नेतृत्व में बख्तियारपुर जीरो माइल (बाइपास) पर लगाए गए बैरियर पर ट्रक को रोका गया। चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।