सीतामढ़ी में सड़क दुर्घटना में दो किशोरों की मौत हो गई। दोनों कुलदेवता की पूजा के लिए सामान खरीदने स्कूटी से बाजार जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। दोनों किशोर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गए।
.
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। लेकिन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बाजपट्टी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव की है। मृतकों की पहचान बसंत गांव निवासी बिट्टू कुमार (15) और दरभंगा निवासी बजरंग दास (17) के रूप में हुई है। बजरंग दास अपने परिवार का इकलौता बेटा था।
जांच में जुटी पुलिस
बाजपट्टी थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।