सैयद रिजवान अली | हमीरपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घर में घुसकर परिवार पर लाठी-डंडें से हमला।
हमीरपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र में एक परिवार पर हमले का वीडियो सामने आया है। यह घटना ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल क्रॉसिंग के विवाद का मामला है।
दो दिन पहले प्रवीण शुक्ला और आदेश राजपूत के बीच वाहनों की क्रॉसिंग को लेकर विवाद हुआ था। आज शाम चार बजे आदेश राजपूत अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर प्रवीण शुक्ला के घर पहुंचा। आरोपियों ने घर में घुसकर प्रवीण और उनके परिवार के सदस्यों पर हमला किया।
घटना के दौरान एक पड़ोसी ने छत से पूरी वारदात का वीडियो बना लिया। इस वीडियो में आरोपी प्रवीण और उनके परिवार को पीटते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर में भी तोड़फोड़ की गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।