बक्सर में मैकेनिक ने ट्रैफिक पुलिस पर अवैध वसूली और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है। पीड़ित बबलू यादव ने शनिवार को एसपी को आवेदन देकर मामले की शिकायत की है। घटना शुक्रवार दोपहर की है। बबलू यादव अपने मालिक अभिषेक कुमार के साथ अपाचे बाइक से सिंडिकेट क
.
यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने उन्हें रोका। हेलमेट न पहनने और बाइक के कागजात न दिखा पाने पर चालान की कार्रवाई शुरू की गई।
बबलू ने बताया कि बाइक किसी और की थी, जिसे वह केवल सामान लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने हेलमेट न पहनने की गलती स्वीकार की और चालान भरने को तैयार थे। लेकिन यातायात निरीक्षक ने गाली-गलौज की।
5000 लेकर 3000 का भेजा बिल
बबलू ने जब पुलिसकर्मी के दुर्व्यवहार की वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उनका मोबाइल छीन लिया गया। यातायात निरीक्षक ने 5000 रुपए जुर्माना मांगा और कहा कि रसीद मोबाइल पर भेज देंगे। लेकिन बाद में केवल 3000 रुपए की रसीद भेजी गई।
SP ने जांच के दिए निर्देश
एसपी शुभम आर्य ने शिकायत के बाद यातायात डीएसपी को जांच का आदेश दिया है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम हो या खास कानून तोड़ने का अधिकार किसी को नही दी जा सकती है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। लोगो से भी अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करे, जिससे की उनके जीवन सुरक्षित रहे।