ट्रैफिक सुधार को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में एक बार फिर बसों के अवैध स्टॉप का मुद्दा उठा। ट्रैफिक पुलिस ने परेशानी बताई तो महापौर पुष्यमित्र भार्गव बोले कि रिंग रोड पर ब्रिज की चेन है। यातायात सरपट जाता है लेकिन इसी एरिया में गाड़ियों की गति धीमी पड़
.
महापौर ने आरटीओ को निर्देश दिए कि तुरंत कार्रवाई की जाए। निर्देश के बाद दोपहर में अफसरों ने रिंग रोड पर सड़क पर खड़ी बसों के खिलाफ कार्रवाई की। बसों के अवैध स्टॉप की समस्या रिंग रोड के अलावा एमआर-10, इंदौर-खंडवा रोड पर भंवरकुआं चौराहे के पास, राजीव गांधी चौराहे के पास, विजय नगर क्षेत्र, सरवटे बस स्टैंड के साइड और रेलवे स्टेशन के सामने भी है। इससे ट्रैफिक जाम होता है।
विजय नगर पर भी ट्रैफिक फंसता है, चौराहा रीडिजाइन होगा स्मार्ट सिटी ऑफिस में बैठक में यातायात एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनोज श्रीवास्तव, डीपीसी ट्रैफिक अरविंद तिवारी, आरटीओ प्रदीप शर्मा, निगम इंजीनियर और यातायात प्रभारी वैभव देवलासे, आईटीएमएस की टीम के साथ ट्रैफिक एक्सपर्ट विक्रम देसाई, ऋषभ बागौरा भी मौजूद थे। बसों को बाहर किए जाने का पॉइंट यातायात पुलिस ने रखा।
पुलिस ने समस्याएं बताते हुए कहा कि बापट चौराहा पर रंबल स्ट्रीप लगाना जरूरी है। वन-वे पर टायर किलर लगाने पर सहमति बनी। विजय नगर चौराहे पर यातायात गुत्थमगुत्था हो रहा है, इसे ठीक करने का मुद्दा उठा तो इसे रीडिजाइन करने के आदेश दिए। अफसर बोले नौलखा पर लेफ्ट टर्न पर गाड़ियां खड़ी हाे रही हैं। वहां जाम लगा रहता है। बसें भी खड़ी हो जाती हैं। उसे भी हटाने के लिए कहा। आईटीएमएस का काम डेढ़ साल पहले पूरा हो जाना था, लेकिन अब तक यह प्रोजेक्ट अधूरा है। दो दिन में पूरी रिपोर्ट तलब की गई।