अशोकनगर के शाढौरा थाना क्षेत्र के मथनेर गांव के पास बंजरिया रोड पर शनिवार सुबह एक डंपर (MP33H1537) ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में 40 वर्षीय बती बाई अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति परमाल सिंह अहिरवार बाल-बाल बच गए।
.
घटना उस समय हुई जब दंपति अपने घर मदागन से शाढौरा की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद डंपर मौके पर ही रुक गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शाढौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।