Homeराज्य-शहरडंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत: पति बाल-बाल...

डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत: पति बाल-बाल बचे; अशोकनगर के मथनेर गांव के पास हादसा, शाढौरा जा रहे थे दंपति – Ashoknagar News


अशोकनगर के शाढौरा थाना क्षेत्र के मथनेर गांव के पास बंजरिया रोड पर शनिवार सुबह एक डंपर (MP33H1537) ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में 40 वर्षीय बती बाई अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति परमाल सिंह अहिरवार बाल-बाल बच गए।

.

घटना उस समय हुई जब दंपति अपने घर मदागन से शाढौरा की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद डंपर मौके पर ही रुक गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शाढौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version