पुलिस ने मृतका के पोते लक्ष्मण कैवर्त और उसके दोस्त चंदन कैवर्त को गिरफ्तार किया है।
सरायकेला में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां अंधविश्वास में एक पोते ने अपनी दादी की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
.
गम्हरिया थाना क्षेत्र के यशपुर रेलवे फाटक के पास 30 मार्च को एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला था। पुलिस ने जांच में पाया कि यह शव नारायणपुर की रहने वाली 60 वर्षीय भवानी कैवर्त का है।
मृतका का पोता और दोस्त गिरफ्तार
एसडीपीओ समीर सवैया के अनुसार, एसपी के निर्देश पर विशेष जांच दल का गठन किया गया। जांच में भौतिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मृतका के पोते लक्ष्मण कैवर्त और उसके दोस्त चंदन कैवर्त को गिरफ्तार किया गया।
जांच में पता चला कि लक्ष्मण अपनी दादी को डायन मानता था। इसी कारण उसने अपने दोस्त चंदन के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। दोनों ने धारदार हथियार से हमला कर महिला की जान ली।
हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को बाइक से रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और बाइक जब्त कर लिया है।