.
उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर मंगलवार को चतरा पहुंचे ।समाहरणालय में जवानों ने उन्हें गॉड-ऑफ-ऑनर दिया। इसके बाद डीआईजी ने डीएसपी मुख्यालय कार्यालय का निरीक्षण किया।इस क्रम में उन्होंने अपराध नियंत्रण संचिका आदि की समीक्षा किया ।इस दौरान उन्होंने डीएसपी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उन्होंने कार्यालय का रिकॉर्ड को अपडेट करने का निर्देश दिया।लंबित मामलो का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपराधियों और अफीम तस्करों पर नकेल कसने की बात कही। डीआईजी ने कहा कि यह वार्षिक निरीक्षण का एक पार्ट हैं।
क्राइम कंट्रोल को लेकर अभियान चलाया जा रहा हैं।पोस्ता की खेती को लेकर विशेष पोस्ता नष्ट अभियान चलाया जा रहा हैं।इसमें संलिप्त लोगो पर कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा कि चतरा पुलिस ने नक्सल के विरूद्ध अच्छी कार्रवाई की हैं।उन्होंने भटके उग्रवादियों को अविलंब समाज के मुख्यधारा से जुड़ कर सरकार के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाने की बात कही, नहीं तो पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी। मौके पर अभियान एसपी रित्विक श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा, एसडीपीओ संदीप सुमन समेत अन्य उपस्थित थे।
भास्कर न्यूज | चतरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चतरा कॉलेज एवं उपेंद्रनाथ वर्मा कॉलेज में धनबाद में आगामी तीन से पांच जनवरी तक आयोजित 25 वें प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया। परिषद के नगर मंत्री अनुराग कुमार आर्य ने बताया कि केके पोलिटेक्निक महाविद्यालय गोविंदपुर धनबाद में तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर परिषद के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी ही एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है जो कि हर वर्ष प्रांत अधिवेशन का आयोजन करता है। अधिवेशन में झारखंड प्रांत के 24 सांगठनिक जिलों के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं व शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे। मौके पर नगर मंत्री विशाल प्रजापति, नगर सह मंत्री अनुराग कुमार आर्य , नगर सह मंत्री सन्नी टाइगर ,अंश राज , आलोक सिंह, सौरभ केशरी , पिंटू , सुभाष , आयुष आयुष कुमार, पीयूष, राहुल , विकी संतोष कुमार, गीता कुमारी , रानी कुमारी, सोनाली , रिया कुमारी, पिंकी कुमारी सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।