उवैस चौधरी | इटावा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इटावा में नवरात्रि के नवमी पर्व और वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च शास्त्री चौराहे से शुरू हुआ। यह नौरंगाबाद चौराहा और पक्का तालाब चौराहा होते हुए एसएसपी चौराहा तक पहुंचा। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पीएसी बटालियन तैनात की गई। स्थानीय थानों की पुलिस और डॉग स्क्वाड को भी लगाया गया। निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया गया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने बताया कि अपराधियों पर नियंत्रण के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि जिले में शांति व्यवस्था सामान्य है। कहीं भी कोई अप्रिय स्थिति नहीं है।
फ्लैग मार्च के दौरान एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी मौजूद थे। एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव और एसडीएम विक्रम राघव सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।