पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बाबा।
शिवपुरी के कोलारस क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के नाम पर 6 महीने के मासूम बच्चे को प्रताड़ित करने वाले आरोपी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोलारस पुलिस ने सोमवार को आरोपी को जेल भेज दिया है।
.
एसडीओपी विजय कुमार यादव के अनुसार, घटना कोलारस में 13 मार्च की है। दोपहर करीब 2 बजे 6 माह के मासूम मंयक को उसकी मां तांत्रिक रघुवीर धाकड़ (50) के पास ले गई। वह कुछ दिन से बीमार चल रहा था। झाड़-फूंक के नाम पर रघुवीर ने बच्चे के दोनों पैर पकड़कर उसे आग के ऊपर उल्टा लटका दिया। आग की लपटों से बच्चे का चेहरा जल गया और आंखों में धुआं भर गया।
घटना में बच्चे की दोनों आंखों का कॉर्निया झुलस गया ।
आरोपी को जेल भेजा गया
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने 17 मार्च को एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलने पर आरोपी रघुवीर पिता तोरन सिंह धाकड़ को गिरफ्तार किया। आरोपी ग्राम रामनगर, थाना कोलारस का निवासी है। पुलिस ने आरोपी बाबा को कोलारस एसडीएम कोर्ट पेश किया था। यहां मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने उसे जेल भेज दिया।