पंकज केसरवानी | कौशांबी11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कौशाम्बी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम गंगा किनारे तरबूज खाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान मोहनापुर निवासी 8 वर्षीय श्रेयांश (पुत्र नीरज मौर्य) और 10 वर्षीय सनोज उर्फ अंशू (पुत्र गुड्डू सरोज) के रूप में हुई है।
शाम करीब 7:30 बजे दोनों बच्चे गांव के बाहर गंगा के कछार में तरबूज खाने गए थे। गंगा किनारे पहुंचने पर पैर फिसलने से दोनों नदी में गिर गए।
आसपास तरबूज की रखवाली कर रहे किसान और मल्लाह ने बच्चों को डूबते देखा। उन्होंने तुरंत शोर मचाया। सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने गंगा में कूदकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला। परिजन बच्चों को तुरंत पास के निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
संदीपन घाट थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।