गिरफ्तार किया गया नशा तस्कर व पुलिस टीम
हमीरपुर-शिमला नेशनल हाईवे पर भोटा स्थित राधा स्वामी चौक से पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 60 वर्षीय व्यक्ति से चरस बरामद की है। पुलिस की गश्ती टीम को रेन शेल्टर में बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति पर शक हुआ। जांच में पाया गया कि आरोपी के पास से 49.51 ग्राम चर
.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान करमचंद (60 वर्ष) पुत्र रामलाल, निवासी गांव सुल्हाड़ी, डाकघर कुलहेड़ा, तहसील ढटवाल, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। दोपहर के समय गश्त के दौरान जब पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली, तो वह घबरा गया। गहन जांच में उसके पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
एसपी हमीरपुर भक्त चंद ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जिले में नशा तस्करी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।