Homeदेशतांत्रिक ने मासूम को आग पर लटकाया, आंखें जलीं: बीमार होने...

तांत्रिक ने मासूम को आग पर लटकाया, आंखें जलीं: बीमार होने पर 6 माह के बच्चे को झाड़-फूंक के लिए ले गई थी मां – Shivpuri News


बच्चे का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है। उसकी हालत देखकर माता-पिता रोए जा रहे हैं।

शिवपुरी में तांत्रिक ने 6 माह के बच्चे को आग के ऊपर उल्टा लटका दिया। मासूम का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। उसकी दोनों आंखों का कॉर्निया झुलस गया। बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

.

घटना कोलारस में 13 मार्च की है। जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे 6 माह के मासूम मंयक को उसकी मां तांत्रिक रघुवीर धाकड़ (50) के पास ले गई। वह कुछ दिन से बीमार चल रहा था। झाड़-फूंक के नाम पर रघुवीर ने बच्चे के दोनों पैर पकड़कर उसे आग के ऊपर उल्टा लटका दिया।

आग की लपटों से बच्चे का चेहरा जल गया और आंखों में धुआं भर गया। घटना के तुरंत बाद बच्चे की मां उसे शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर पहुंची। मामला आज सामने आया है। पुलिस ने तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

घटना में बच्चे की दोनों आंखों का कॉर्निया झुलस गया ।

आरोपी को बचाने में लगे माता-पिता पुलिस के अनुसार, बच्चे के माता-पिता आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे थे। वे कह रहे थे कि बच्चा चाय बनाने के दौरान आग की चपेट में आ गया। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने गांव के कोटवार जनवेद परिहार को फरियादी बनाकर मामला दर्ज कराया।

बच्चे की आंखों की रोशनी लौटना मुश्किल जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने बताया कि घटना में बच्चे की दोनों आंखों का कॉर्निया झुलस गया है। बच्चे की दृष्टि वापस आएगी या नहीं, यह अगले 72 घंटे में पता चलेगा। फिलहाल उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। अपनी मां के साथ मासूम।

कोलारस एसडीओपी विजय सिंह यादव ने बताया

मामले की गंभीरता को देखते हुए आग और धुंए में बच्चे को उल्टा लटकाने वाले तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वह फरार है, तलाश जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version