बलरामपुर जिले के तातापानी में मकर संक्रांति के अवसर पर 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में 14 जनवरी को सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 300 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। इस कार्यक्रम का शुभा
.
तातापानी में 14 जनवरी को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी चल रही
गर्म पानी के स्रोत के लिए प्रसिद्ध तातापानी में हर साल मकर संक्रांति पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन शर्मा, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और गरिमा दिवाकर विशेष प्रस्तुति देंगे। स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
बलरामपुर जिले के तातापानी में मकर संक्रांति के अवसर पर 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय भव्य महोत्सव का आयोजन
कलेक्टर राजेंद्र कटारा और SP वैभव बैंकर ने मंदिर परिसर में चल रहे साफ-सफाई और रंग-रोगन कार्यों का निरीक्षण किया है। साथ ही नजदीकी हर्बल गार्डन के विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन ने महोत्सव की अंतिम रूपरेखा तैयार कर ली है और मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में सभी विभागीय अधिकारी जुटे हुए हैं।