Last Updated:
Tulsi Plant : तुलसी का पौधा सनातन धर्म में महत्वपूर्ण है, इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा और बीमारियों से बचाव होता है. इसे उत्तर-पूर्व दिशा में रखें और लाल कपड़ा न ढकें, हरे कपड़े का प्रयोग करें.
तुलसी के पौधे को घर में रखने के फायदे और सावधानियां
हाइलाइट्स
- तुलसी का पौधा उत्तर-पूर्व दिशा में रखें.
- तुलसी पर लाल कपड़ा न ढकें, हरे कपड़े का प्रयोग करें.
- तुलसी पर कीड़े लगने से घर के मुखिया की बीमारी का संकेत.
Tulsi Plant : सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का महत्व किसी से छिपा नहीं है. इस पौधे को घर में रखने से अनेकों फायदे हैं. घर में तुलसी होने से बीमारियां नहीं होती हैं सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है साथ ही किसी ही प्रकार की अनहोनी से बचाव होता है. तुलसी के पौधे का रखरखाव बहुत ही शुद्धता और पवित्रता के साथ किया जाता है. इसके रखरखाव में काफी सावधानियां रखनी पड़ती है. आज इस लेख के माध्यम से हम तुलसी के पौधे से संबंधित सावधानियों के बारे में जानेंगे.
तुलसी के पौधे को लगाने की सही दिशा: तुलसी के पौधे को सदैव ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां प्राकृतिक रूप से उजाला और धूप आती हो. इसके लिए ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. इस दिशा में रखा तुलसी का पौधा घर में नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करते हुए सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ा देता है. यदि ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाना संभव न हो तो इसे घर की उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं. यहां रखा तुलसी का पौधा घर में खुशहाली लाता है. तुलसी के पौधे को सीधे जमीन में नहीं रखना चाहिए. इसे किसी गमले में जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर ही रखना चाहिए.
Rental Property Dispute: किराएदार नहीं खाली कर रहा है प्रॉपर्टी, तो करें ये आसान उपाय, तुरंत दिखने लगेगा असर!
कभी ना ढकें इस कपड़े से : अक्सर घरों में तुलसी पर लाल या किसी अन्य कलर का कपड़ा लपेट दिया जाता है. तुलसी पर लाल कपड़ा कभी रखना नहीं चाहिए. यदि तुलसी के पौधे को कीड़े या अन्य कोई समस्या की वजह से ढकना आवश्यक है तो सिर्फ हरे रंग की कपड़े का प्रयोग करें. यदि आप लाल कपड़े से तुलसी को ढकते हैं तो समाज में आप या आपके परिवार की इज्जत धीरे-धीरे मिट्टी में मिल जाती है. यदि आप कोई रोजगार या व्यापार करते हैं तो धीरे-धीरे उसमें हानि होना शुरू हो जाती है. घर के ऊपर अचानक से कर्ज बढ़ना शुरू हो जाता है.
तुलसी पर कीड़े लगने से संकेत : यदि आपके घर में तुलसी पर अचानक से कीड़े लगना शुरू हो गए हैं या तुलसी के पत्ते मुड़ गए हैं तो यह संकेत है कि आपके घर का मुखिया बीमार हो सकता है. तुलसी के ऐसे संकेत मिलते ही आपको सावधान हो जाना चाहिए.