जहानाबाद के मखदुमपुर वाणवर सड़क पर कुकरु बीघा गांव के पास एक बाइक सवार को विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही वाणावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल ले
.
मृतक की पहचान शकूराबाद थाना क्षेत्र के लालू बीघा गांव निवासी गौतम कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी बहन के घर पापु गांव जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।
सड़क हादसे में हुई मौत
डॉक्टर ए.के. नंदा ने बताया कि गंभीर चोटों के कारण युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहनों की तेज रफ्तार है। स्थानीय प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी के बावजूद वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।