छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय के सामने गुरुवार दोपहर को एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा चालक सड़क पर गिर गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने से बच गया। घटना के बाद नशे में धुत बाइक चालक जमीन पर गिरकर माफी मांगता
.
कोतवाली निरीक्षक उमेश गोल्हानी ने बताया कि आरोपी की पहचान अजानिया सारना निवासी मुकेश उइके (24) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
TI ने बताया- जांच में पता चला कि वह शराब के नशे में महंगी स्पोर्ट्स बाइक चला रहा था। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।