तोशाम मंडी में निरीक्षण करते एसडीएम डॉ. अशवीर नैन।
भिवानी जिले के तोशाम में एसडीएम डॉ. अशवीर नैन ने अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सरसों और गेहूं की खरीद व्यवस्था की समीक्षा की। एसडीएम ने मापतोल, गेट पास और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। कट्टों के तोल में मामूली अंतर मिलने पर उन्होंने खरीद एजें
.
फसल सुखाकर लाने की अपील
उन्होंने कहा कि कट्टों का वजन नियमों के अनुसार ही होना चाहिए। डॉ. नैन ने मंडी के गेट बंद होने के बाद किसी तरह की गड़बड़ी न होने की हिदायत दी। उन्होंने किसानों और आढ़तियों की समस्याएं सुनीं। किसानों से फसल सुखाकर मंडी में लाने की अपील की। एसडीएम ने मंडी में बिजली और पानी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
वहीं गर्मी के मौसम में किसानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। खरीद के साथ उठान का कार्य भी सुचारू रूप से चलाने के आदेश दिए। इस दौरान मार्केट कमेटी सचिव सुदेश श्योराण, जितेन्द्र बबलू के साथ किसान और आढ़ती मौजूद रहे।