Homeराज्य-शहरदतिया कलेक्टर ने 11 नायब तहसीलदारों को भेजा नोटिस: 3 दिन...

दतिया कलेक्टर ने 11 नायब तहसीलदारों को भेजा नोटिस: 3 दिन में मांगा जवाब; राजस्व वसूली में लक्ष्य से दो करोड़ कम वसूली – datia News



दतिया जिले में राजस्व संग्रहण में निर्धारित लक्ष्य से 2 करोड़ रुपए की कमी को लेकर कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने 11 नायब तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई राजस्व विभाग की पाक्षिक वीडियो कॉन्फ्रेंस में हुई समीक्षा बैठक के दौरान हुई

.

जिन नायब तहसीलदारों को नोटिस दिया गया है, उनमें दतिया नगर के राजेश कुशवाह, गोंदन के वीर सिंह आवासिया, भाण्डेर के अंकुश कैम, बरगांय/बसई के संजीव तिवारी, राजापुर/इमिलिया के शिव सिंह कोरकू, बिल्हारी खुर्द के जगदीश सिंह घनघौरिया, उदगुवां के राजेश कुमार वत्स, धीरपुरा के शिल्पा सिंह, रिछारी के मुन्नालाल गौड़, सेवढ़ा के पूजा यादव और पूजा माबई शामिल है।

कलेक्टर ने दिए तीन दिन का समय

कलेक्टर ने इस मामले को ‘मध्य प्रदेश सिविल आचरण नियम 1965’ के नियम 3 के तहत कदाचरण की श्रेणी में माना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को तीन दिन के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है।

अगर तय समय में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया तो एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करें, अन्यथा कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version