दतिया में भांडेर चुंगी चौराहे पर शुक्रवार दोपहर 2 बजे यूरिया की समस्या से को लेकर किसानों ने सड़क जाम दी। इसके चलते दतिया से सेवड़ा और भांडेर जाने वाले यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे लोगों ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने किसान
.
दरअसल, कृषि विभाग ने खाद के लिए टोकन वितरण की व्यवस्था सिविल लाइन थाना परिसर में की है। किसान शुक्रवार सुबह टोकन लेने के लिए थाना परिसर पहुंचे, तो वहां कृषि विभाग के अलावा खाद वितरण संघ का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। इसके बाद किसान आक्रोशित हो गए और थाने के पास भांडेर चुंगी चौराहे पर जाम लगा दिया।
पुलिस की समझाइश पर माने
सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद खाद वितरण संघ के कर्मचारी पहुंचे और टोकन वितरण का काम वापस शुरू किया गया।