छात्रा का आईसीयू में इलाज चल रहा।
दतिया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की तबीयत गुरुवार दोपहर अचानक बिगड़ गई। छात्रा ने दर्द और बुखार की दवा पेरासिटामोल की अधिक मात्रा में सेवन कर ली थी, जिससे उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। फिलहाल छात्रा की ह
.
घटना गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे की है। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. अर्जुन सिंह ने बताया कि छात्रा को अचानक तबीयत खराब लगने पर उसने एक पेरासिटामोल टैबलेट ली थी। आराम नहीं मिलने पर उसने एक के बाद एक कई टैबलेट्स ले लीं, जिससे शरीर पर विपरीत असर पड़ा और हालत बिगड़ गई।
आईसीयू में चल रहा इलाज
छात्रा को तुरंत मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है। अधीक्षक ने बताया कि छात्रा की हालत अब स्थिर है, लेकिन उसे कुछ समय तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा।
इस पूरे मामले पर छात्रा ने मीडिया से बातचीत करने या किसी कारण का ज़िक्र करने से इनकार कर दिया है।