वायरल वीडियो में एक युवक के हाथ में दिख रहा हथियार।
समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ लड़कों के हाथों में हथियार समेत लाठी-डंडे दिख रहे हैं। ये वीडियो भटबन पंचायत के खोरी गांव का बताया जा रहा है, जहां लड़कों ने मूर्ति विसर्जन के दौरान
.
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लड़कों के हाथों में लाठी-डंडा है, तो कुछ लड़कों के हाथों में कट्टा भी है। लड़कों ने सिर पर पीला रंग का गमछा बांधकर गांव में घुस रहे हैं। भटवन पंचायत के दो गांव खोरी और बेलौन के बीच 6 महीने पहले विवाद हुआ था। विवाद को लेकर बदले की भावना से गुरुवार को कुछ लोगों ने गांव में घुसकर फायरिंग की थी और एक नवनिर्माधीन मुर्गी फार्म को आग के हवाले कर दिया था।
वायरल वीडियो को लेकर जानकारी देतीं रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 10 खोखा भी मौके से बरामद किया था, जिसके बाद गांव के कुछ लोगों का बयान भी दर्ज किया गया था। हालांकि, अब तक किसी की ओर से इस संबंध में थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। वायरल वीडियो को लेकर रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी का बताना है कि गुरुवार के दिन जब पुलिस घटनास्थल पर गई थी, तो उसे समय खोरी गांव के लोगों की ओर से कुछ वीडियो उपलब्ध कराया गया था।
वायरल वीडियो में लाठी और हथियार के साथ दिख रहे अपराधी।
उन्होंने बताया कि जो वीडियो उपलब्ध कराया गया था, वो वीडियो आगजनी का था। बाद में पुलिस को कुछ और भी वीडियो मिले, जिसमें कुछ लोगों के हाथों में हथियार दिख रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। वीडियो में दिख रहे अपराधियों को चिह्नित कर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।